कोलकाता : कोलकाता से प्रकाशित ‘भारतमित्र’ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के मालिक व प्रधान संपादक राजेंद्र नारायण वाजपेयी अब नहीं रहे। बुधवार को उन्होंने अन्तिम साँस ली। उनका अन्तिम संस्कार गुरुवार को सम्पन्न होगा। गौरतलब है कि हिंदी के महान साहित्यकार व पत्रकार अंबिका प्रसाद वाजपेयी ने ‘भारतमित्र’ का प्रकाशन शुरू किया था और वे वर्ष
1911 से 1919 तक संपादक रहे।
राजेंद्र नारायण वाजपेयी तीसरी पीढ़ी के वंशज थे और 90 के दशक में उन्होंने ‘भारतमित्र’ का फिर से प्रकाशन शुरू किया। उनके निधन की सूचना उनके पारिवारिक करीबी से मिली।
सलाम दुनिया परिवार शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और पूरे परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।