Kolkata : इंडियन म्यूजियम में बम होने की धमकी से मचा हड़कंप

कोलकाता : भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन स्थित कोलकाता के ऐतिहासिक इंडियन म्यूजियम में बम होने की धमकी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मंगलवार सुबह म्यूजियम प्रशासन को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए म्यूजियम को खाली करा दिया गया और बम स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची।

बम निरोधक दस्ते ने पूरे म्यूजियम परिसर की जांच शुरू कर दी। इस घटना से स्थानीय लोगों और म्यूजियम में मौजूद पर्यटकों के बीच दहशत फैल गई। पुलिस इस मेल की सच्चाई की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह किसी की शरारत है या कोई गंभीर खतरा। हालांकि खबर लिखे जाने तक म्यूजियम के अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह केवल एक धमकी भरा ईमेल रहा है। आईपी एड्रेस और और अन्य टेक्निकल जरिए से ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता में पहले भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *