कोलकाता : कोलकाता के दो बड़े सरकारी अस्पतालों में लम्बे समय से सक्रिय दलाल गिरोह का पर्दाफाश बुधवार को पुलिस ने किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसएसकेएम और कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराने और अन्य चिकित्सकीय सुविधायें प्राप्त करने के लिये दलालों द्वारा मोटी रकम लिये जाने की कई शिकायतें मिली थी। इसी आधार पर बुधवार को भवानीपुर और बउबाजार थाने की पुलिस ने एक साथ एसएसकेएम और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
भवानीपुर थाने की पुलिस ने एसएसकेएम परिसर से सचिन सरदार, बंटी प्रसाद और राकेश मल्लिक को गिरफ्तार किया। वहीं, बउबाजार पुलिस ने मेडिकल कॉलेज परिसर से कृष्णा पंडित और उत्पल दास नामक शख्स को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार सभी आरोपितों के खिलाफ कई शिकायतें संबंधित थाने में दर्ज करायी गयी है। उसी के आधार पर पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई की है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।