कोलकाता : कोलकाता की प्रतिष्ठित इवेंट प्लानर संस्था ‘आइकोनिक’ द्वारा होली और दोल पूर्णिमा के अवसर पर आगामी 12 मार्च को “रंग महोत्सव” नामक एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मानिकतला स्थित ‘श्रीदेश्वर शिव समाज संघ’ प्रांगण में संपन्न होगा।
आज ‘आइकोनिक’ के कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, संस्था की प्रतिनिधि रूपा मलाकार ने बताया कि ‘रंग महोत्सव’ के अलावा, आगामी 30 अप्रैल से 1 मई तक कोलकाता की ‘गैलरी गोल्ड’ में ‘आइकोनिक’ के तत्वावधान में ‘फोटोग्राफी एग्जीबिशन’ भी आयोजित किया जाएगा।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गार्गी गुप्ता और नीतू शाह भी उपस्थित रहीं।