कोलकाता : गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी गोदरेज एंड बॉयस की एक यूनिट गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस ने कोलकाता में ‘सिक्योर 4.0’ के तहत अपने लेटेस्ट इनोवेशन एनएक्स सीरीज रेंज, वर्ज सीरीज, ड्रीम बॉक्स, स्मार्ट फॉग व एक्यूगोल्ड के साथ अपनी लॉकर्स रेंज के विस्तार की घोषणा की।
आधुनिक भारतीय घरों में विभिन्न पीढ़ियों की सुरक्षा मांगों को पूरा करने के लिए नई रेंज विकसित की गई है। इस विस्तार का उद्देश्य आने वाले वर्ष में होम लॉकर श्रेणी को 20 फीसदी तक बढ़ाने के लक्ष्य के साथ यूजर को उन्नत सुरक्षा प्रदान करना और उनकी सुविधा बढ़ाना है।
ब्रांड ने कोलकाता निवासियों की विशेष सुरक्षा जरूरतों और घरेलू सुरक्षा पर बढ़ते जोर को होम लॉकर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखा है।
कोलकाता में 3 वितरकों, 20 डीलरों और 122 पॉइंट-ऑफ-सेल काउंटरों की मजबूत उपस्थिति के साथ गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के पास 70 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। ब्रांड अपडेटेड लॉकिंग सिस्टम के साथ उन्नत होम लॉकर और तिजोरियां पेश करके और अधिक विस्तार करने के लिए तैयार है, जिनमें स्मार्ट फैसलिटी के साथ न केवल ग्राहक का अनुभव बेहतर होगा बल्कि हमेशा की तरह सुरक्षा को प्राथमिकता मिलेगी।
गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के बिजनेस हेड पुष्कर गोखले ने कहा, ‘इनोवेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और हमारे ग्राहकों की बदलती सुरक्षा जरूरतों के अनुरूप प्रभावी समाधान देना ही गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस का सफर रहा है। होम लॉकर की नई रेंज, ‘स्मार्टफॉग’ और सोने की शुद्धता जांचने वाली मशीन ‘एक्यूगोल्ड’ की लॉन्चिंग सुरक्षा समाधानों में एक महत्वपूर्ण पहल है। हमने अनुसंधान और विकास में जमकर निवेश किया है, जिससे हमें ऐसे अत्याधुनिक समाधान पेश कर पाए हैं, जो संस्थानों और घरों दोनों की सुरक्षा को मजबूत करते हैं। हम इन सफल उत्पादों को अपनी सिक्योर 4.0 पहल के एक हिस्से के रूप में पेश करने के लिए उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि इनसे ज्वैलर्स सहित हमारे सभी ग्राहकों को बेजोड़ सुरक्षा के साथ मन की शांति मिलेगी।’