कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार से संबंधित कई बोरे में भरे दस्तावेजों की बरामदगी के बीच कोलकाता से सटे भांगड़ इलाके के एक चारदीवारी से घिरे मैदान में बड़ी मात्रा में सरकारी दस्तावेजों को जलाने की घटना सामने आई है।
खबर मिलते ही मंगलवार की सुबह केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का सुरक्षा दस्ता लेकर सीबीआई अधिकारियों की दो टीमें मौके पर पहुंची हैं और आधे जले हुए दस्तावेजों को बरामद किया है। हालांकि फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि ये कैसे दस्तावेज हैं, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इनके संबंध शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार से हो सकते हैं। केंद्रीय एजेंसियों की ओर से इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है।
सूत्रों ने बताया कि रात के समय यहां बड़ी मात्रा में दस्तावेज एकत्रित कर जलाए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि दस्तावेजों की संख्या इतनी अधिक है कि इन्हें बड़ी गाड़ी में लाया गया होगा।
इधर कैनिंग पूर्व से विधायक और भांगड़ के तृणमूल के पर्यवेक्षक विधायक शौकत मोल्ला ने कहा कि सीबीआई ने यहां आकर बहुत अच्छा काम किया है। हम चाहते हैं कि सच उजागर होना चाहिए। अगर हमारी तरफ से किसी तरह के सहयोग की जरूरत है तो हम लोग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में तृणमूल विधायक जीवन कृष्णा साहा को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उनके घर से भी दो बोरा दस्तावेज बरामद हुए हैं।