कोलकाता : मध्य कोलकाता के मेचुआ इलाके में मंगलवार देर शाम एक बहुमंजिला होटल में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
जानकारी के अनुसार, आग मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट स्थित एक होटल में लगी। आग लगने के समय होटल के अंदर कई लोग मौजूद थे। पुलिस और दमकल कर्मियों ने माइक से लगातार घोषणा कर लोगों से शांति बनाए रखने और ऊंचाई से कूदने से बचने की अपील की।
हालांकि, भयभीत होकर आनंद पासवान नामक एक व्यक्ति ने खुद को बचाने के लिए ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य लोगों की जान आग की भयावहता से चली गई।
आग लगते ही होटल में ठहरे कई लोग घबरा गए और कुछ लोग इमारत की कार्निश (किनारे) पर आकर खड़े हो गए। दमकल कर्मियों ने अपनी सीढ़ियों की मदद से दो लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा। आग में झुलसे अन्य घायलों को भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना स्थल, सेंट्रल एवेन्यू और विधान सरणी को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित है, जो बेहद घनी आबादी वाला इलाका है। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने भी मौके पर पहुंचे थे।
दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।