कोलकाता : विस्तृत समाधान प्रदाता, एचटेक ने आज भारत में ऑनर 90 5जी के लॉन्च की घोषणा की। इसमें एआई वीलॉग मास्टर के साथ 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 3840 हर्ट्ज़ की पीडब्लूएम डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ उद्योग का अग्रणी क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले है।
ऑनर 90 5जी में आज की हमेशा सक्रिय रहने वाली जनरेशन को व्यक्तिगत अनुभव देने के लिये अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर दोनों एक ही डिवाइस में दिए गए हैं।
ऑनर 90 5जी की ऑनलाइन और ऑफ़लाइन बिक्री की शुरुआत 18 सितम्बर से होगी। सेल की शुरुआत में ग्राहकों को कुछ विशेष ऑफर भी दिए जाएंगे।
महानगर में शुक्रवार को ऑनर 90 5जी की घोषणा को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जहाँ एचटेक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी. पी. खंडेलवाल और प्रोडक्ट मैनेजर श्रीहरि ने इस फोन से संबंधी समस्त जानकारी साझा की।
200 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-क्लियर कैमरा, एआई वीलॉग मास्टर और जीरो रिस्क आई-कम्फर्ट डिस्प्ले जैसे श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ इनोवेशंस एवं अत्याधुनिक एआई टेक्नोलॉजीज के साथ यह हैंडसेट स्मार्टफोन फोटोग्राफी और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के एक नये युग की शुरुआत कर रहा है। इसमें उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ सॉफ़िस्टिकेटेड डिज़ाइन है, जो पूरी तरह से व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करता है।