कोलकाता : आय कर विभाग द्वारा पिछले दिनों कोलकाता के दो रियल एस्टेट ग्रुपों के ठिकानों पर की गयी छापेमारी में क़रीब 250 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति होने का खुलासा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार यह तलाशी अभियान 18 अगस्त को चलाया गया था। इस अभियान के दौरान ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे यह पता चला है कि फर्जी कम्पनियाँ बनाकर रुपयों का हर-फेर किया गया है। जाँच में 16 बैंक लॉकर होने का भी पता चला है।