कोलकाता : महानगर के सुप्रसिद्ध क्लब ‘हिन्दुस्तान क्लब लिमिटेड’ की ओर से आगामी रविवार, 10 दिसंबर को पहली बार मैराथन का आयोजन किया जाएगा। रविवार की सुबह 6 बजे क्लब के प्रांगण से ही मैराथन की शुरुआत होगी।
इसे लेकर शुक्रवार को क्लब की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। यहाँ हिन्दुस्तान क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तुलस्यान ने कहा कि इस मैराथन में 1000 धावकों के शामिल होने का लक्ष्य बनाया गया था, जिसे पंजीकरण के माध्यम से 4 दिसंबर को ही प्राप्त कर लिया गया है। इसके उपरांत पंजीकरण की पद्धति को बंद कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि 2800 सदस्यों वाले हिन्दुस्तान क्लब की ओर से इस दिसंबर के महीने में कई सामाजिक कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्लब की ओर से हर साल इस तरह के मैराथन के आयोजन की योजना बनाई जा रही है।
वहीं मौके पर मौजूद हिन्दुस्तान क्लब की स्पोर्ट्स चेयरपर्सन स्वाति बिहानी ने कहा कि ‘Marathon – Raising the Dust’ का आयोजन “Run for Healthy You” के संदेश के प्रसार के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैराथन का आयोजन 10 कि.मी, 5 कि. मी. और 3 कि.मी. के तीन कैटेगरी में किया जाएगा। इसकी शुरुआत क्रमशः सुबह 6 बजे, सुबह 6:15 बजे व 6:45 बजे होगी। इसके लिए 1000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण किया है। सुबह 8 बजे से पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान मैराथन की जर्सी व मेडल का अनावरण भी किया गया।
हिन्दुस्तान क्लब के स्पोर्ट्स चेयरपर्सन सौरभ शाह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस मौके पर क्लब के विभिन्न पदों से जुड़े लोग व सदस्य समेत अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो : अदिति साहा