कोलकाता : श्रावण माह के अवसर पर भूमिहार महिला समाज कोलकाता के तत्वाधान में हरीतिमा सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सेकेंड हॉउस रास बिहारी कोलकाता में किया गया। इस कार्यक्रम में सभी भाई-बहन ने भगवान परशुराम को पुष्प अर्पित किए। सभी अतिथी और उपस्थित बहनों को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, गायकी प्रतियोगिता के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बंगलादेश मे मारे गए हिन्दू भाई-बहन, आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर सेकंड ईयर की मेडिकल स्टूडेंट का गत 9 अगस्त को बलात्कार और उसकी हत्या की गई थीl उस बहन के लिए भी दो मिनट का मौन के उपरांत शांति पाठ कर श्रधांजलि दी गई।
प्रथम विजेता रीमा चौधरी, दुसरी विजेता संगिता, तीसरी विजेता प्रामिला रहीं। सरोज चौधरी, नूतन, प्रेरणा सिंह, रूपम, श्वेता सिंह, रेनू, सोनी सबिता, जूही ठाकुर, रिंकी, विनीता, संगीता, खबर भारत चैनल से धर्मेन्द्र राय, राहुल ठाकुर और धीरज कुमार समेत अन्य के नेतृत्व में सावन का कार्यक्रम कोलकाता में बड़े उत्साह से मनाया गया।