कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे न्यू टाउन इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां यूपीआई अकाउंट को हैक कर बैंक खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए गए हैं।
पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसका नाम सायोनी सरकार घोष है। उसने बताया है कि पहली बार दोपहर के समय एक मैसेज आया कि अकाउंट से 95 हजार रुपये कट गए हैं और एक मिनट के भीतर और पांच हजार रुपये काटने की जानकारी मिली।
सायोनी ने कहा है कि जब मैसेज आया तब वह आराम कर रही थीं, मोबाइल भी नहीं चला रही थीं और ना हीं किसी ऑनलाइन साइट पर थी। बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल में उसने शिकायत दर्ज कराई है।
शुक्रवार को उसने बताया कि पुलिस ने जांच का भरोसा दिया है। पता चला है कि यूपीआई अकाउंट को हैक कर रुपये निकाल लिए गए हैं। खास बात यह है कि आज के जमाने में करीब 70 फ़ीसदी से अधिक लोग मोबाइल फोन पर यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। अगर यूपीआई अकाउंट को हैक करने का मामला सामने आ रहा है तो इसे नियंत्रित करना प्रशासन के लिये बड़ी चुनौती होगी।