कोलकाता : कोलकाता पुलिस के कमिश्नर विनीत गोयल ने वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है। कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में उनकी ओर से राज्य सरकार ने शुभेंदु के खिलाफ यह मामला किया है। इसमें दावा किया गया है कि शुभेंदु ने फर्जी फोटो सोशल मीडिया पर डालकर कोलकाता पुलिस की छवि धूमिल करने की कोशिश की है।
दरअसल गत 16 अप्रैल को शुभेंदु अधिकारी ने ट्विटर पर एक तस्वीर डाली थी। उसमें उन्होंने दावा किया था कि वह तस्वीर एक ऐसे बस की है जिसे कोलकाता पुलिस की टीम ने आधी रात को एस्कॉर्ट करके कालीघाट इलाके से पटुआपाड़ा तक पहुंचाया। उन्होंने यह भी दावा किया था कि जब इस बस को पुलिस एस्कॉर्ट कर रही थी तब पूरी सड़क को बंद कर दिया गया था। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि उस बस में नियुक्ति भ्रष्टाचार अथवा कोयला या मवेशी तस्करी से संबंधित दस्तावेजों को किसी के ऑफिस (यहां मुख्यमंत्री का आवास और अभिषेक बनर्जी का दफ्तर है) से कहीं और पहुंचा कर नष्ट किया जा सके।
उन्होंने कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को टैग करते हुए पूछा था कि आखिर कोलकाता पुलिस के सुरक्षा घेरे में इस बस को कहां पहुंचाया जा रहा है? उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई और ईडी से भी पूरे इलाके का सीसीटीवी फुटेज संरक्षित करने का अनुरोध किया था।
अब विनीत गोयल की ओर से बैंकशाल कोर्ट में जो याचिका लगाई गई है उसमें कहा गया है कि शुभेंदु ने तस्वीर के जरिए जो दावे किए हैं वह पूरी तरह से फर्जी हैं। यह पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए किया गया है। शुभेंदु के खिलाफ आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। कोर्ट ने यह याचिका स्वीकार की है। इस पर जल्द ही सुनवाई होगी।