कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के एक सूत्र ने बताया है कि इस मामले में राज भवन को मेल किया गया है और सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है।
राजभवन में काम करने वाली एक अस्थाई कर्मचारी ने राज्यपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पुलिस को दिए अपने आवेदन में उसने कथित उत्पीड़न की जो तारीख और समय बताया है उस समय का सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है। इसके अलावा राज भवन के चार कर्मचारियों को भी नोटिस देकर हेयर स्ट्रेट थाने में पेश होने को कहा गया है। आज शाम 4:00 बजे तक उन्हें हाजिर होने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि इस घटना को लेकर राज्यपाल डॉक्टर बोस ने राज भवन में पुलिस के प्रवेश पर रोक लगा दी है।