कोलकाता: कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में कोलकाता और राज्य पुलिस की तैनाती को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवाल के बीच कोलकाता पुलिस आयुक्त सोमेन मित्रा ने शनिवार को बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा है कि कोलकाता पुलिस एक पेशेवर बल है और इसे कई सारे चुनाव कराने के लंबे अनुभव हैं।
उन्होंने कहा कि कोलकाता नगर निगम का चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेवारी कोलकाता पुलिस की है और हम पेशेवर बल के तौर पर आश्वस्त करते हैं कि निष्पक्ष, शांतिपूर्वक और निर्विघ्न माहौल में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल कोलकाता पुलिस ही नहीं बल्कि राज्य पुलिस भी चुनाव में सुरक्षा के लिए तैनात होगी और दोनों ही बल मिलकर चुनाव संपन्न करवाएंगे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा सहित अन्य विपक्षी पार्टियां नगर निगम चुनाव में भी केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रही हैं।