कोलकाता : रेलवे की आधारभूत संरचना के विकास व बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 मार्च को 85,000 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसके तहत दक्षिण पूर्व रेलवे (द.पू.रे.) की भी कई परियोजनाएं शामिल हैं।
रविवार को द.पू.रे. के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से बताया कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री रेलवे की कुल 6000 परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगे। इनमें से 70 परियोजनाएं दक्षिण पूर्व रेलवे की होगी, जिसका बजट 11,00 करोड़ रुपये है।
उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन में प्रधानमंत्री द्वारा इस वृहद संख्या में परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया जाना एक रिकॉर्ड होगा। इस दौरान द.पू.रे. के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी समेत अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद थे।
द.पू.रे. की परियोजनाएं जिनका होगा उद्धघाटन/शिलान्यास
पश्चिम बंगाल
ओएसओपी – 23
गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल-ओएमपीएल उड़ीसा मेटालिक
गुडशेड- नेकुरसेनी
जनौशुडीह केंद्र- खड़गपुर स्टेशन
केजीपी-एडीटीपी तीसरी लाइन परियोजना के नीमपुरा- कलाईकुंडा के बीच तीसरी लाइन।
झारखंड
रांची-वाराणसी वंदे भारत
ओएसओपी- 19
गुडशेड- हलुदपुकुर
जनौशुडीह केंद्र- सिनी स्टेशन
रेल कोच रेस्तरां- टाटानगर
हटिया-बंडामुंडा दोहरीकरण परियोजना के पकरा-कुरकुरा और ओरगा-नवागांव का दोहरीकरण।
ओडिशा
ओएसओपी- 10
रेल कोच रेस्तरां- राउरकेला
नई लाइन/डबल/तीसरी –
बंगुरकेला का दोहरीकरण – हटिया-बंडामुंडा दोहरीकरण परियोजना का लिंक सी।
तीसरी लाइन, नारायणगढ़-भद्रक तीसरी लाइन परियोजना के रानीताल-रानीताल लिंक के बीच चौथी लाइन।
बांसपानी-दैतारी-जखपुरा दोहरीकरण परियोजना के जारोली-नयागढ़ खंड का दोहरीकरण।
गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल- जय बालाजी इंडस्ट्रीज
एनटीपीसी/दरलीपाल।