इस साल के अंत तक शालीमार व सांतरागाछी स्टेशन होंगे पूर्ण रूप से कार्यकारी : महाप्रबंधक कोलकाता : शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से बताया कि आगामी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत 46 अमृत स्टेशनों और 108 सड़क ओवरब्रिजों और अंडरपासों का शिलान्यास/उद्घाटन करेंगे।
महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि शालीमार व सांतरागाछी स्टेशनों पर तेज गति से काम किया जाएगा। इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के साथ प्लेटफॉर्म की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस साल के अंत तक ये दोनों ही स्टेशन पूर्ण रूप से कार्यकारी हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री के नये भारत के सपने को साकार करने की दिशा में भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रही है। इसके एक हिस्से के रूप में, अमृत स्टेशन योजना के तहत देश भर में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है। पुनर्विकसित अमृत स्टेशन शीर्ष स्तर की यात्री सुविधाएं और विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करेंगे।
इस दिन पश्चिम बंगाल में 22 अमृत स्टेशनों की आधारशिला रखी जाएगी।
पश्चिम बंगाल में इन स्टेशनों का होगा पुनर्विकास
अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किए जाने वाले पश्चिम बंगाल के 22 स्टेशन हैं – आद्रा, बांकुड़ा, विष्णुपुर, पुरुलिया, जयचंडी पहाड़, बर्नपुर, खड़गपुर, मेचदा, तमलुक, झाड़ग्राम, बागनान, मिदनापुर, उलुबेरिया, अंदुल, पांसकुड़ा, हिजली, बेल्दा , दीघा, हल्दिया, सुइसा, तुलिन और झालदा।