कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बउबाजार थाना इलाके में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हथियारों के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान 48 साल के अब्दुल मजीद के तौर पर हुई है।
मूल रूप से हावड़ा जिले के लिलुया थाना अंतर्गत रेल कॉलोनी का रहने वाला अब्दुल गुरुवार शाम बउबाजार थाना क्षेत्र के सेंट्रल मेडिकल डिपार्टमेंट के सामने पकड़ा गया था। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से छह इंप्रोवाइज्ड देसी कट्टे बरामद हुए थे और आठ एमएम की 100 गोलियां मिली हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह बंदूक बेचने का काम लंबे समय से करता रहा है।
एसटीएफ के डीसी आईपीएस वी सोलोमन नेशा कुमार ने शुक्रवार दोपहर बताया कि लंबी पूछताछ के बाद उसे देर रात गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 25 और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके पास बंदूकें कहां से आईं और कहां-कहां सप्लाई करने वाला था।