कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य माध्यमिक परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं। हर बार की तरह इस बार भी कोलकाता का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टॉप टेन में जहां 114 छात्र-छात्राएं हैं उनमें कोलकाता का महज एक छात्र शामिल है। उसका नाम श्रुतर्षि त्रिपाठी है। वह भी टॉप टेन में चौथे स्थान पर है। त्रिपाठी को 690 अंक मिले हैं। टॉप टेन में कोलकाता से केवल एक छात्र के होने की वजह से महानगर की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
श्रुतर्षि ने कहा कि उसे इस बात की उम्मीद तो थी कि पूरे राज्य में टॉप टेन में उसकी जगह रहेगी लेकिन चौथा स्थान मिलेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी। उसने कहा कि आठवें स्थान पर होने की उम्मीद थी लेकिन चौथे में आकर अच्छा लग रहा है। श्रुतर्षि के पिता ने बताया कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने फोन कर उसे बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से आखिरी परीक्षा दो साल पहले हुई थी और उस समय भी कोलकाता का प्रदर्शन निराशाजनक ही था। तब तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कोलकाता के प्रदर्शन को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाकर क्लास लगाई थी लेकिन इसका बहुत अधिक लाभ होता नहीं दिख रहा।