कोलकाता : कालीघाट में पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी की अध्यक्षता में तृणमूल (टीएमसी) की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के बाद फिरहाद हकिम ने राज्य के 3 नगर पालिकाओं के मेयरों के नामों की घोषणा की। तृणमूल ने हाल ही में राज्य की 4 नगर पालिकाओं में प्रचंड जीत हासिल की है। जिस दिन परिणाम घोषित किए गए, उसी दिन ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि गौतम देव सिलीगुड़ी के मेयर होंगे। फिरहाद के अनुसार बिधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर अनीता मंडल और चेयरमैन सब्यसाची दत्त को बनाया गया है।
फिरहाद ने कहा कि राम चक्रवर्ती चंदननगर के मेयर होंगे। वहीं आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय होंगे और डिप्टी मेयर का जिम्मा वसीमुल हक और अभिजीत घटक को सौंपा गया है।
नाम की घोषणा के बाद कृष्णा चक्रवर्ती ने कहा, ”दीदी का शुक्रिया, उन्होंने मुझ पर भरोसा किया है।”
सब्यसाची दत्त ने बीजेपी में शामिल होने से कुछ समय पहले मेयर पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद ममता बनर्जी की लंबे समय से सहयोगी रहीं कृष्णा चक्रवर्ती को बिधाननगर के मेयर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इस बार विधानसभा चुनाव के बाद सब्यसाची तृणमूल के पास वापस लौट आए, लेकिन उन्हें मेयर का पद वापस नहीं मिला। ममता बनर्जी ने फिर से कृष्णा को ही बिधाननगर नगर पालिका में सबसे महत्वपूर्ण पद के लिए चुना है।