कोलकाता : तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने केंद्रीय परियोजना का नाम बदलने को लेकर एक ट्वीट के साथ विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला है।
शुभेंदु के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए कुणाल घोष ने कहा कि “परियोजनाओं को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। सिर्फ केंद्र के पैसे से ही प्रोजेक्ट नहीं होते हैं। राज्य भी भुगतान करता है और जब तक शुभेंदु अधिकारी राज्य मंत्री थे, उन्होंने भी इसका समर्थन किया। अब कोई गिरगिट बन जाए तो क्या किया जा सकता है!”
दरअसल इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने तीन ट्वीट कर राज्य पर हमला बोला था। वीडियो जारी करते हुए ‘स्टिकर’ सरकार कह कर दावा किया कि केंद्रीय परियोजना का नाम अनैतिक और अवैध तरीके से बदला जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र द्वारा हाल ही में राज्य को सूचित किया गया है कि यदि आवास योजना में प्रधानमंत्री का नाम शामिल नहीं है, तो केंद्र परियोजना के लिए भुगतान नहीं करेगा। केंद्र सरकार के सूत्रों ने बताया कि इसे लेकर ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से नवान्न को पत्र भेजा गया है। पिछले सप्ताह बर्दवान में एक सभा में बोलते हुए ममता ने कहा कि बंगाल बाड़ी, बंगाल रोड योजना के लिए पैसा रोका जा रहा है। यह देखने के लिए मैंने सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल (दिल्ली) भेजा था। देखा जाए आगे क्या होता है। नहीं तो मुझे दिल्ली जाना पड़ सकता है, इसका समाधान करने की जरूरत है।