कुणाल घोष ने किया दावा : शुभेंदु अधिकारी की कोलकाता में विनय मिश्रा के रिश्तेदार से हुई थी मुलाकात

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष शुभेंदु अधिकारी को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। कुणाल घोष ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर कोयला तस्करी मामले में अभियुक्त विनय मिश्र के रिश्तेदार से कोलकाता में मुलाकात करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में विनय मिश्रा से फोन पर बात की है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष को यह सार्वजनिक करना चाहिए कि उन्होंने विनय मिश्रा से क्या बात की।

मंगलवार को कुणाल घोष ने पत्रकारों का सामना करते हुए दावा किया कि विनय मिश्रा के एक करीबी रिश्तेदार ने 21 और 22 सितंबर 2021 को शाम 6 से 7 बजे के बीच निजाम पैलेस में शुभेंदु अधिकारी के साथ बैठक की थी। उन्होंने बताया कि वह रिश्तेदार फिलहाल केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में हैं। तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने यह भी कहा कि विनय से संपर्क करने के आरोप में भाजपा नेता से तत्काल पूछताछ की जाए। वहीं, तृणमूल प्रवक्ता ने मांग की कि जांच एजेंसी उन दो दिनों की दोनों लोगों के मोबाइल टॉवर लोकेशन की जांच करे। उन्होंने दावा किया कि अगर तृणमूल के ये सारे आरोप झूठे हैं तो शुभेंदु अधिकारी मानहानि का मुकदमा दायर करें। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी अदालत में जाकर सबूत देने को तैयार हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ़्ते पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय के बाहर अभिषेक बनर्जी ने यह दावा किया था कि शुभेंदु ने विनय मिश्रा से बात की थी, उसके सबूत उनके पास हैं और ज़रूरत पड़ने पर वे उसे कोर्ट में पेश करने को तैयार हैं।

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कुणाल के आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि भाजपा खेमे के वरिष्ठ विधायक मिहिर गोस्वामी ने इसका जवाब दिया। मिहिर गोस्वामी ने कहा कि तृणमूल सार्वजनिक रूप से एक सिद्धांतहीन पार्टी साबित हुई है। एक के बाद एक तृणमूल नेताओं के घर से करोड़ों रुपये बरामद हो रहे है। जनता के सामने इनके भ्रष्टाचारों का खुलासा हो रहा है इसलिए तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता की ओर से विरोधी दलों के नेता पर लगाए जाने वाले आरोपों का कोई मतलब नहीं बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *