कोलकाता : एसएससी भ्रष्टाचार मामले में तृणमूल नेता एवं राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद अब तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुखर हुए हैं। कुणाल ने दावा किया है कि एजेंसी अगर शुभेंदु के घर जाती है तो वहां उन्हें ‘गुप्त खजाना’ मिल जाएगा।
शुक्रवार को कुणाल ने ट्वीट करके दावा किया कि तृणमूल में रहने के दौरान शुभेंदु के खिलाफ कई भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे इसीलिए उन्हें पार्टी के मौजूदा महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कई जिलों के पर्यवेक्षक पद से हटा दिया था। कुणाल का दावा है कि तभी से अभिषेक के पास शुभेंदु के नाम से तरह-तरह के तथ्य सामने आने लगे थे। जिसके बाद राज्य विधानसभा में विपक्ष के मौजूदा नेता ने खुद को बचाने के लिए पार्टी बदल ली।
कुणाल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी अगर शुभेंदु के घर जाती तो उन्हें वहां गुप्त खजाना मिल जाता। शुभेंदु चोर, तोलाबाज। तृणमूल में रहने के दौरान अभिषेक बनर्जी ने उनके भ्रष्टाचार का रास्ता बंद कर दिया था इसलिए अभिषेक शुभेंदु के निशाने पर रहते हैं। कुणाल ने शुभेंदु की गिरफ्तारी की मांग की मांग करते हुए कहा कि भाजपा चोर को बचा रही है, नारदा, सारदा में मामले में हम उनकी गिरफ्तारी चाहते हैं।