कोलकाता : आर.जी. कर अस्पताल मामले को लेकर तृणमूल नेता कुणाल घोष एक बार फिर मुखर हुए हैं। सोमवार को एक्स हैंडल पर पोस्ट कर उन्होंने आंदोलनकारियों को आड़े हाथों लिया।
एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा कि आर.जी. कर मामले को लेकर कुछ झूठे पोस्ट किए जा रहे हैं। वे सोशल मीडिया का उपयोग करके निजी हितों के लिए भ्रम फैलाने के आदी हो चुके हैं।
हालांकि, कुणाल ने पोस्ट में स्पष्ट रूप से किसी का नाम नहीं लिया है।
कुणाल घोष ने लिखा कि 24 घंटे के भीतर, बलात्कार और हत्या के असली आरोपित को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। यदि वे आर.जी. कर मामले की जांच के प्रभारी होते, तो अब तक कुलतली की तरह मौत की सजा की घोषणा कर दी गई होती। जांच, चार्ज शीट, चार्ज फ्रेम हो गया है। कोर्ट में रोजाना मामले की गवाही, सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट मॉनिटरिंग कर रहा है। मुकदमा चल रहा है।लिखते हैं कि आरजी कर मामले को लेकर कुणाल घोष पहले भी कई बार आंदोलनकारियों पर निशाना साधते रहे हैं।