कोलकाता : भ्रष्टाचार में लिप्त तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा लगातार तृणमूल पर हमलावर है। ऐसे में भाजपा सांसद सौमित्र खां ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि कुणाल घोष ही ईडी-सीबीआई को तृणमूल नेताओं के बारे में जानकारी दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि कुणाल घोष धर्मेंद्र प्रधान के साथ दिखे। फिर सारी जानकारी ईडी-सीबीआई को दे दी। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि कुणाल घोष अपनी ही पार्टी के नेताओं को क्यों फँसायेंगे? इस पर भाजपा सांसद ने तर्क दिया कि जब कुणाल घोष जेल में थे तब तृणमूल के दूसरे नेता बाहर जश्न मनाया करते थे इसलिए कुणाल घोष ने यह कदम उठाया है। सौमित्र ने कहा कि कुणालबाबू अच्छी तरह जानते हैं कि तृणमूल नेताओं को कब गिरफ्तार किया जाएगा।
इस पर पलटवार करते हुए कुणाल घोष ने कहा कि सौमित्र खां की बातों को गंभीरता से लेना सर्कस के जोकर को गंभीरता से लेने के समान है, वह शुद्ध मनोरंजन है।
😂😂😂