कोलकाता : दिल्ली में तृणमूल सांसदों के प्रदर्शन को लेकर भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप घोष के कटाक्ष पर तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने पलटवार किया है। दिलीप घोष ने प्रदर्शन के दौरान तृणमूल सांसदों के ताली बजाने पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि तृणमूल सांसद अमित शाह के घर जा रहे हैं और ताली बजा रहे हैं। घर-घर कौन तालियां बजाता है? आपको पता होगा?
तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने दिलीप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तृणमूल सांसदों ने कल दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। गाना गाया, ताली बाजये, नारे लगाए। जिसे लेकर दिलीप घोष ने इशारों इशारों में भद्दी टिप्पणी की है। दिलीप घोष ने जिनकी ओर इशारा करते हुए अभद्र टिप्पणी की है वे भी हमारे समाज का हिस्सा हैं। उनके जीवन में बहुत दुख हैं। मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करके उनकी तौहीन मत करिये। कुणाल ने कहा कि दिलीप घोष को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
हालांकि भाजपा नेता के बयान को अपमानजनक बताते हुए कुणाल खुद भी अभद्र टिप्पणी कर बैठे। उन्होंने कहा कि मैं आपको याद दिला दूं, ताली के साथ विरोध, नारे जन आंदोलन का हिस्सा हैं। जब दिलीप घोष के मन में ताली बजाने को लेकर ऐसा विचार आता है, तो जाइए और अपने नए सनातनी शुभेंदु अधिकारी के अंगों की भी जांच करिये। जिस तरह वो ताली बजाकर खुद को एक सनातनी प्रमाणित करते है! आपका इशारा उस तरफ भी जा सकता है!