West Bengal : शुभेंदु अधिकारी के पिता की आय से अधिक संपत्ति पर कुणाल ने लिखा गृह मंत्री को पत्र

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस कर रही है। वैसे तो दस्तावेजों के अनुसार शिशिर अधिकारी फिलहाल तृणमूल कांग्रेस के ही सांसद हैं लेकिन कुणाल घोष ने एक महीने पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनकी आय से अधिक संपत्ति का दावा किया है।

इस मामले में उन्होंने चर्चित सारदा चिट फंड का जिक्र करते हुए दावा किया है कि उसी के जरिए हासिल हुई आय से शिशिर अधिकारी ने संपत्ति खरीदी है। कुणाल घोष के इस पत्र का जवाब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से मिला भी है। जवाबी पत्र को कुणाल घोष ने मंगलवार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर डाला है। गृह मंत्री के पत्र में लिखा गया है, “कुणाल कुमार जी” आपका पत्र प्राप्त हुआ है जो सांसद शिशिर अधिकारी के संबंध में है।

Advertisement
Advertisement

इसी का जिक्र करते हुए कुणाल घोष ने कहा है कि गृह मंत्री ने पत्र मिलने की पुष्टि कर दी है और सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि अगर केंद्र सरकार बाधा नहीं बनती है तो सीबीआई इस मामले में जांच के लिए तैयार है।

शिशिर अधिकारी का जवाब
इधर कुणाल घोष की इस टिप्पणी पर शिशिर अधिकारी ने भी जवाब दिया है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में शिशिर अधिकारी ने कहा है कि जिस जमीन की बात की जा रही है वह 1968 में खरीदी गई है। जो इस बारे में बात कर रहे हैं, उनका जन्म भी उसे समय नहीं हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *