कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथों गिरफ्तार तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष को मेडिकल जांच के लिए बुधवार को अस्पताल लाया गया। इस दौरान उसने दावा है कि वह शांतनु बनर्जी नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानते। गिरफ्तार युवा नेता ने यह भी दावा किया कि न्यूटाउन के फ्लैट में पैसों का लेन-देन नहीं हुआ था। उसने कहा कि मेरे खिलाफ बहुत बड़ी (आसमान के समान) साजिश रची गई है।
कुंतल ने इस मामले में कुछ और लोगों के नाम लिए। उसका दावा है कि इस चक्रव्यूह में गोपाल दलपति, नीलाद्रि घोषे शामिल हैं। कुंतल का दावा है कि ये सभी तापस मंडल के खास लोग हैं।
शांतनु जिसका नाम कुंतल ले रहा है वह भी तृणमूल से जुड़ा रहा है और बुधवार को ईडी कार्यालय में पेश हुआ है जहां उससे पूछताछ हो रही है। उसने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया कि वह कुंतल को जानता हैं या नहीं। कुंतल पर आरोप है कि उसने 325 छात्रों से शिक्षक नियुक्ति के नाम पर 19 करोड़ रुपये की वसूली की है।