कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पता चला है कि उसने 200 से अधिक शिक्षक उम्मीदवारों से करोड़ों रुपये की वसूली की है। ये तमाम रुपये उसके अकाउंट के जरिए ट्रांसफर हुए हैं। इसके अलावा उसकी एक करीबी मित्र है जिसका नाम सोमा चक्रवर्ती है। उसके जरिए भी रुपये का लेनदेन किया गया है। उसके अकाउंट का भी इस्तेमाल हुआ है।
इस संबंध में पूछताछ के लिए ईडी ने शोमा को तलब किया है। वर्ष 2020 से सोमा के साथ कुंतल का रुपये का लेनदेन होता रहा है। करीब 50 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है। बैंक के जरिए रुपये का ट्रांसफर किया गया है इसलिए सोमा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आज ही यानी शुक्रवार को ही सोमा केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर पहुंची है, उससे पूछताछ हो रही है।