कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तापस मंडल को गुरुवार कोर्ट में पेश किया गया। उसके साथ ही कुंतल घोष को भी कोर्ट में पेश किया गया था, जिसे लेकर तापस ने कई गंभीर आरोप लगाए।
कोर्ट से निकलते समय तापस मंडल ने कहा कि दावा किया जा रहा है कि कुंतल की संपत्ति 100 करोड़ रुपये की है लेकिन हकीकत यह है कि अकेले कुंतल ने नियुक्ति भ्रष्टाचार में 500 करोड़ से अधिक की वसूली की है। उसने हवाला के जरिए उन रुपयों को विदेशों में भी भेजा है। तापस ने कहा कि कुंतल इस मामले में सबसे बड़ा खिलाड़ी है और लगातार मीडिया और जांच एजेंसियों को गुमराह कर रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि कुंतल झूठ बोल रहा है कि केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ के दौरान किसी का भी नाम लेने के लिए दबाव बना रही हैं, एजेंसियों के अधिकारियों का बर्ताव बहुत ही अच्छा है।