कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथों गिरफ्तार तृणमूल नेता कुंतल घोष को शुक्रवार एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया। यहां उसने एक बार फिर दोहराया है कि वह किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है। बैंकशाल कोर्ट स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट में पेशी के समय मीडियाकर्मियों ने उससे कई सवाल पूछे। इसके जवाब में कुंतल ने कहा कि मुझ पर कई सारे बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मेरी सौ करोड़ रुपये की संपत्ति है। मेरे पास सौ गाड़ियां हैं। अगर अपराध साबित हो गया तो मैं यही खड़े होकर खुदकुशी कर लूंगा।
उल्लेखनीय है कि ईडी की पूछताछ में कुंतल ने स्वीकार किया है कि उसने तीन सौ से अधिक शिक्षक उम्मीदवारों से 19 करोड़ से अधिक की वसूली की है। इन रुपयों को उसने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के पास पहुंचाया था।