काकू के दलाल के तौर पर काम करते थे कुंतल-शांतनु

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में हाल ही में गिरफ्तार किए गए कालीघाट वाले काकू यानी सुजय कृष्ण भद्र से पूछताछ में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बताया है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल नेता कुंतल घोष और शांतनु बनर्जी काकू के लिए ही दलाल के तौर पर काम करते थे। अयन सील भी काकू के लिए ही दलाली किया करता था। हालांकि वह सीधे तौर पर शांतनु से संपर्क में था। ये लोग कभी सीधे काकू के पास तो कभी काकू के सहयोगियों के पास रुपये पहुंचाया करते थे। इसी मामले में गिरफ्तार एक और बिचौलिया तापस मंडल ने भी कहा था कि कुंतल ने मुझसे कहा था कि रुपये कालीघाट वाले काकू के पास पहुंचाने होंगे। काकू के निर्देश पर ही कुंतल ने 26 करोड़ रुपये पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और महेश्तला के तृणमूल नेता संतू गांगुली के पास पहुंचाया था। यह रुपये नौकरी के लिए परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों से वसूले गए थे।

ईडी सूत्रों ने बताया है कि काकू नियुक्ति भ्रष्टाचार की एक एक कड़ी से जुड़ा हुआ है लेकिन वह केंद्रीय एजेंसियों को बरगलाने की कोशिश कर रहा है। वह डायबिटीज का रोगी है इसलिए जानबूझकर खाना पीना भी छोड़ रहा है ताकि उसे जेल से निकालकर अस्पताल में भर्ती कर दिया जाए और पूछताछ से बच सके। हालांकि ईडी के कहने पर काकू की बेटी ने गुरुवार को दवाइयां और कपड़े पहुंचाएं हैं। लेकिन जांच से बचने के लिए हर संभव कोशिश हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *