कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता कुंतल घोष ने पार्टी से अपनी बर्खास्तगी को सही ठहराया है। गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था। यहां उसने कहा कि पार्टी से मुझे निकालने का फैसला बिल्कुल सही है। हालांकि उसने कहा कि वह पार्टी के प्रति समर्पित था है और हमेशा रहेगा। उसने यह भी उम्मीद जताई है कि मामले का निपटान हो जाने के बाद उसे फिर से पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिलेगी।
कुंतल ने अपने अधिवक्ता से भी इस बात का जिक्र किया है। सूत्रों ने बताया है कि उसने अपने वकील को बताया है कि पार्टी से निकाले जाने के बाद उस पर लगने वाला प्रभावशाली का तमगा खत्म होगा जिसकी वजह से उसे भविष्य में जमानत मिलने में सुविधा हो सकती है।