कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल में बंद तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष ने अब इसी जेल में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उसने दावा किया है कि पार्थ ने जेल में उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया है। कुंतल ने कहा कि जेल में उसे पार्थ ने कहा कि मेरा नाम नियुक्ति भ्रष्टाचार में क्यों लिया। इसे लेकर पार्थ ने खूब डांटा फटकारा और गुस्सा भरे तेवर में डराया धमकाया है।
केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने बताया है कि कुंतल के इस बयान को रिकॉर्ड किया गया है। सीबीआई ने भी उसके बयान को रिकॉर्ड किया है। इसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। हर बार पार्थ चटर्जी न्यायालय में पेशी के समय अपने लिए जमानत की अर्जी लगा रहे हैं लेकिन उनके इस बर्ताव को न्यायालय के समक्ष रखकर बताया जाएगा कि आखिर वह किस तरह से साक्ष्यों को प्रभावित कर रहे हैं और जेल में रहने के बावजूद उनका तेवर कैसा है। दरअसल हर बार पार्थ की जमानत याचिका को केंद्रीय एजेंसी यह कह कर रोकती रही है कि वह काफी प्रभावशाली नेता हैं और बाहर निकलने पर साक्ष्यों को प्रभावित करेंगे।