– तापस ने कहा : कुंतल से मैंने वापस मांगे थे रुपये
कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में ईडी के हाथों गिरफ्तारी के बाद तृणमूल नेता कुंतल घोष की पत्नी जयश्री ने उन्हें बलि का बकरा बनाने का आरोप लगाया है। जयश्री ने कहा है कि प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य के करीबी कहे जाने वाले तापस मंडल मेरे पति पर जो भी आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठे हैं। जिस फ्लैट में उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया गया है वह हमारा अपना घर है और हम वहां लंबे समय तक रहे हैं।
जयश्री ने कहा है कि उसे केंद्रीय एजेंसी सीबीआई और ईडी पर भरोसा है और उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। जयश्री ने कहा कि तापस कहते हैं कि मेरे पति ने 19 करोड़ लिए, इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है। तापस मंडल और उसके सहयोगियों ने साजिश के तहत मेरे पति को फंसाया है। इधर इस मामले पर तापस मंडल ने भी मुंह खोला है। उन्होंने कहा है कि कुंतल ने मुझसे जो रुपये लिए थे मैंने वह वापस मांगा था। दरअसल गिरफ्तारी के बाद कुंतल ने दावा किया था कि तापस ने उसे 50 लाख रुपये घूस के तौर पर मांगे थे जो नहीं देने पर उसे फंसा कर गिरफ्तार करवाया है। इसी संबंध में तापस ने कहा कि मैं क्यों घूस मांगूंगा। जो रुपये लिए गए हैं वह तो वापस मांगा है। इससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि कहीं ना कहीं तापस और कुंतल के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद था।