पटना : बिहार के गोपालगंज में 11 जून, 1948 को पैदा हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव आज 76 वर्ष के हो गये। उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। जन्मदिन की पूर्व संध्या से ही उन्हें जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं। लालू के पारिवारिक के सदस्यों ने शनिवार आधी रात सबसे पहले केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।
लालू यादव ने बेटियों के बच्चों संग देर रात केक काटा। इसकी तस्वीर भी उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। लालू ने राबड़ी आवास पर रविवार सुबह कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ भी केक काटा।
मीसा भारती ने लालू यादव के जन्मदिन सेलिब्रेशन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, भगवान करे आपकी जिंदगी के आने वाले साल ऐसे ही खुशी और आनंद से भरे रहे। सबसे अच्छे पापा को जन्मदिन मुबारक हो! तस्वीरों में लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी, बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित बेटियों और नाती-नातिनों के साथ केक काटते दिख रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने भी पिता के जन्मदिन पर उन्हें सामाजिक न्याय का महानायक करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले, मजबूत शख्सियत एवं दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, सामाजिक न्याय के प्रणेता आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
रोहिणी आचार्या जन्मदिन से एक दिन पहले शनिवार रात पटना पहुंची। इस दौरान रोहिणी पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गयी और कहा कि लोग चारों धाम की यात्रा के लिए जाते हैं लेकिन मेरे लिए चारों धाम यहीं पर हैं। मैं उनके दर्शन करने आई हूं।