सिलीगुड़ी : भारी बारिश की वजह से पश्चिम बंगाल को सिक्किम से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के बिरिकदरा में भूस्खलन होने की खबर है। इससे उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है।
बताया गया कि मंगलवार की सुबह बिरिकदरा में अचानक पहाड़ टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग कीचड़ और पत्थर से जाम हो गया। घटना के बाद दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। पर्यटकों के साथ-साथ कई आम लोगों की अभी तक फंसे होने की खबर है। इधर, घटना के बाद से भूस्खलन की मिट्टी और पत्थरों को हटाने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है। यह स्पष्ट नहीं है कि सिक्किम और बंगाल के बीच सड़क संपर्क कब सामान्य हो पाएगा?