कोलकाता : ममता बनर्जी के बेहद करीबी रहे मंत्री स्व. सुब्रत मुखर्जी की बहन तनिमा चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस से तीखी नाराजगी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने बगावत करते हुए कोलकाता के वार्ड नंबर 68 से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
बुधवार को मीडिया से बातचीत में तनिमा ने कहा कि तृणमूल के बर्ताव से वह असंतुष्ट हैं। अंतिम समय तक वह इंतजार करती रहीं लेकिन पार्टी की ओर से उन्हें कुछ भी नहीं बताया गया, न ही चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया इसीलिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है।
दरअसल, देर रात तृणमूल का चुनाव चिन्ह मिलने के बाद बुधवार को इसी वार्ड से सुदर्शना मुखर्जी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस पर तनिमा ने कहा कि सुदर्शना मुखर्जी को ही अगर टिकट दिया जाना था तो उम्मीदवारों की सूची में मेरा नाम देने का कोई औचित्य नहीं था।
उल्लेखनीय है कि पार्टी उम्मीदवारों की सूची में सुब्रत मुखर्जी की बहन को 68 नंबर वार्ड से उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन उन्हें चुनाव चिन्ह न देकर बाद में सुदर्शना को दिया गया है। पार्टी ने इस बार सुदर्शना का टिकट काट दिया था लेकिन फिर से उन्हें टिकट दिया है। इससे नाराज होकर तनिमा ने बतौर निर्दलीय पर्चा भर दिया है।