कोलकाता : संदेशखाली के हालात को लेकर कोलकाता के धर्मतल्ला में भारतीय जनता पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान पार्टी प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा है कि बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है।
राज्य की भाजपा इकाई के बड़े नेताओं के नेतृत्व में यह धरना मेयो रोड पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास शुरू किया गया है।
शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। संदेशखाली में जमीन हड़पने और यौन शोषण की कई घटनाएं राज्य में ऐसी स्थिति का उदाहरण हैं।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमा पर स्थित संदेशखाली क्षेत्र के लोग फरार स्थानीय तृणमूल नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पांच जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के बाद से तृणमूल का कद्दावर नेता शाहजहां शेख फरार है। इसके बाद शेख और उसके समर्थकों पर स्थानीय लोगों ने जमीन पर कब्जा करने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके खिलाफ उन्होंने विरोध-प्रदर्शन लगातार किया है।