कोलकाता : पंचायत चुनाव की गहमागहमी के बीच उत्तर बंगाल दौरे पर पहुंचे राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस से मिलने के लिए नेताओं का तांता लगा है। वह कूचबिहार के सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं जहां शनिवार सुबह से बारिश हो रही है। बावजूद इसके विपक्षी भाजपा, माकपा और कांग्रेस के नेता छाता लेकर सर्किट हाउस के बाहर जमे हुए हैं। इनमें से कोई विधायक है तो कोई पंचायत के लिए उम्मीदवार है।
पंचायत चुनाव से पहले हिंसा ग्रस्त कूचबिहार में शांति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आश्वासन राज्यपाल ने दिया है। इसके बाद सुबह से ही विपक्षी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि राज्यपाल से मिलने के लिए एकत्र हो गए। हर कोई बोस को पंचायत चुनाव से पहले हो रही ‘हिंसा’ के बारे में बताना चाहता है। भाजपा के पांच विधायकों का एक समूह सुबह सत्ता पक्ष के खिलाफ शिकायत करने सर्किट हाउस में दाखिल हुआ। उनके बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक भी राज्यपाल से मिलने सर्किट हाउस में दाखिल हुए।
सूत्रों के मुताबिक, सर्किट हाउस की इस बैठक के बाद राज्यपाल एक निजी अस्पताल जाएंगे। वे वहां हिंसा के शिकार कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने दिनहाटा जाएंगे। हालांकि, तृणमूल ने राज्यपाल पर निशाना साधा। उन्होंने पंचायत चुनाव से पहले राज्यपाल की ‘अति सक्रियता’ पर सवाल उठाया।