बांकुड़ा : बांकुड़ा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान हुगली की भाजपा सांसद ने दावा किया कि वाम, तृणमूल और कांग्रेस सब एक हैं। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि वामपंथ की ही अगली कड़ी तृणमूल है। राशन भ्रष्टाचार में अब तक बहुत नाम सामने आए हैं लेकिन अभी भी बहुत सारे नाम बाहर आने बाकी हैं। राशन भ्रष्टाचार के बारे में
उन्होंने कहा कि राज्य में साढ़े तीन फर्जी राशन कार्ड बनाए गए हैं, यह एक बड़ा भ्रष्टाचार है। मामले की लीपापोती करने के लिए ज्योतिप्रिय मल्लिक को खाद्य मंत्री के पद से हटाकर वन मंत्री बना दिया गया। चारों ओर से भ्रष्टाचार से घिर जाने के बाद अब तृणमूल कांग्रेस भाजपा के खिलाफ कुप्रचार कर रही है। ये लोग खुद पैसे का हिसाब नहीं देते और भाजपा को भ्रष्टाचारी बताते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि न वो खाएंगे और न खाने देंगे।
तृणमूल कांग्रेस राज्यपाल तक को नहीं छोड़ रही है। यह है यह बंगाल की संस्कृति नहीं है, तृणमूल की संस्कृति है।
भाजपा नेत्री ने आज सुबह एकतेश्वर मंदिर में पूजा की। भाजपा नेत्री विष्णुपुर सांगठनिक जिले में एक बैठक में भाग लेने के लिए बांकुड़ा आई थीं। इस बैठक के बाद वह शालतोरा के लिए रवाना हो गईं।