कोलकाता : लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जोरशोर से जुट गई है। इसी क्रम में रविवार को माकपा की ब्रिगेड सभा होने वाली है। इस सभा के मद्देनजर तीन दिन पहले ही ब्रिगेड चलो का संगीत जारी कर दिया गया है।
डीवाईएफआई ने सात जनवरी को होने वाली सभा का आह्वान किया है। युवा माकपा नेता मीनाक्षी मुख़र्जी के अनुसार, नए बंगाल का निर्माण करने के उद्देश्य से इस सभा का आयोजन किया जा रहा है। दूसरी ओर माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने रैली को जनसम्पर्क का माध्यम बताया है।
माकपा सूत्रों के अनुसार, रविवार को होने वाली इस सभा में प्रदेश के नेता वाम कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा फूंकने की कोशिश करेंगे। इस बार राज्य में माकपा अकेले ही 32 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर वामपंथियों की ब्रिगेड रैली पर विशेषज्ञों की नजर रहने वाला वाली है।