मुम्बई : जीवन बीमा के लिए पैरवी करने वाली भारत की अग्रणी एडवोकेसी संस्था, जीवन बीमा परिषद (लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल) ने फरवरी 2022 में अपने काफी प्रासंगिक अभियान ‘सबसे पहले जीवन बीमा’ अभियान को फिर शुरू किया। यह अभियान 24 भारतीय जीवन बीमा कंपनियों के संयुक्त प्रयासों का प्रतिनिधित्व करता है। ये कंपनियां एक साझा नैरेटिव बनाने की दिशा में काम कर रही हैं, जिसका उद्देश्य देश में जीवन बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
जीवन बीमा परिषद के महासचिव एसएन भट्टाचार्य ने कहा कि “हमारा प्राथमिक उद्देश्य जीवन बीमा के बारे में लोगों की धारणा को समझना और बातचीत को सकारात्मक और स्पष्ट रखने का प्रयास करना है। बीमा भले ही देश में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है, लेकिन हम एक अधिक स्वीकार्य परिणाम हासिल करना चाहते हैं जहां सभी उम्र के उपभोक्ता न केवल सुरक्षित भविष्य के लिए जीवन बीमा खरीदें, बल्कि इसे अपने भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा के रूप में भी देखें।”
अभियान के बारे में बताते हुए राममोहन सुंदरम, कंट्री हेड एवं मैनेजिंग पार्टनर, डीडीबी मुद्रा ग्रुप ने कहा कि “निवेश के अवसरों से भरे बाजार में, भारत की बढ़ती युवा आबादी के पास पर्याप्त डिस्पोजेबल आय है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल युवाओं की विचार प्रक्रिया को मान्य करना है, बल्कि कई मीडिया नवाचारों के जरिये इसे सुदृढ़ करना भी है।”