West Bengal : आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से लिंक, NIA ने पिता-पुत्र को किया तलब

हुगली : पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के आरोप में हुगली जिले के आरामबाग के मायापुर के सनापाड़ा इलाके में रहने वाले एक पिता-पुत्र को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने तलब किया है।

सूत्रों के अनुसार एनआईए को पता चला कि इलाके के रहने वाले शेख सैफुद्दीन अली का बेटा शेख साबिरुद्दीन अली आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है। इस बाबत गुरुवार को एनआईए की टीम ने सबीरूद्दीन के घर पर छापेमारी की। वहां से एक लैपटॉप और कुछ रुपए जब्त किये गये। अब पूछताछ के लिए बाप-बेटे को कोलकाता आने का नोटिस दिया गया। नोटिस मिलने के बाद सबीरुद्दीन और उसके पिता सैफुद्दीन शुक्रवार को कोलकाता एनआईए कार्यालय के लिए निकल गये।

उधर, इस खबर के फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सबीरूद्दीन आलिया यूनिवर्सिटी छात्र है। उसने बी.एड भी उत्तीर्ण किया। उसका व्यवहार भी अच्छा है। किसी को इस बात की भनक नहीं थी कि वह आतंकवादी संगठन से जुड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *