बैंडेल में ओवरहेड तार टूटने से लोकल ट्रेन सेवा बाधित, स्टेशनों पर बढ़ी भीड़

कोलकाता : बैंडेल स्टेशन के पास गुरुवार सुबह लोकल ट्रेन के ऊपर से गुजरने वाला ओवरहेड तार टूट गया। इस घटना के कारण हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। दफ्तर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और हुगली, चंदननगर, चुचुड़ा, मानकुंडु और भद्रेश्वर जैसे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ती गई। आज ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनसभा कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में है जिसमें जाने के लिए हजारों की संख्या में नेता निकले हैं, जो इस परेशानी की वजह से बेहद मुश्किल में पड़े हुए हैं।

कैसे हुआ हादसा?

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हावड़ा की ओर जाने वाली 37824 डाउन बर्दवान लोकल जब बैंडेल और हुगली स्टेशन के बीच पहुंची, तभी अचानक उसका पैंटोग्राफ टूट गया, जिससे ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते ट्रेन वहीं रुक गई और पूरे रूट पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस कारण कई अन्य लोकल ट्रेनें भी विभिन्न स्टेशनों पर फंस गईं।

घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने घोषणा की कि सेवा बहाल करने में लंबा वक्त लग सकता है। इससे परेशान यात्री ट्रेनों से उतरकर बैंडेल और हुगली की ओर पैदल ही निकलने लगे। सुबह दफ्तर जाने की भीड़ और ट्रेनों के न चलने की वजह से यात्रियों में नाराजगी भी बढ़ गई है।

ममता बनर्जी की सभा में जाने वालों को परेशानी

आज ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक अहम सभा होनी है, जिसमें शामिल होने के लिए हजारों कार्यकर्ता घरों से निकले थे। लेकिन बैंडेल लाइन पर लोकल ट्रेनें बंद हो जाने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई लोगों को अपनी यात्रा के लिए वैकल्पिक साधन तलाशने पड़े।

इस मामले में पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्ता से प्रतिक्रिया लेनी चाही गई, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि सेवा कब तक बहाल हो सकेगी। वहीं, रेलवे की तकनीकी टीम ने ‘इंस्पेक्शन कार’ घटनास्थल पर भेज दी है और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।

यात्रियों को उम्मीद है कि रेलवे जल्द से जल्द सेवा बहाल करेगा ताकि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में और परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *