एम्सटर्डम (नीदरलैंड) : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है। यह लॉकडाउन 14 जनवरी तक रहेगा।
प्रधानमंत्री मार्क रूट ने कहा है कि ‘मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि नीदरलैंड में फिर से लॉकडाउन लगने वाला है।’ उन्होंने कहा है कि सरकार ने यह फैसला देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर लिया है। यह लॉकडाउन सोमवार 20 दिसंबर से सुबह 5 बजे से 14 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अवधि में सिर्फ सुपर मार्केट, अस्पताल, जरूरी वस्तुओं की दुकानें और कार गैरेज जैसी सेवाएं जारी रहेंगी। अन्य सभी दुकानें, सभी स्कूल-कॉलेज, रेस्तरां, म्यूजियम, थियेटर और चिड़ियाघर बंद रहेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिसमस के फौरन बाद नीदरलैंड में ओमिक्रॉन वेरिएंट हावी हो जाएगा।