कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की पाबंदियों को आगामी 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि 17 मार्च को होलिका दहन के दिन नाइट कर्फ्यू में ढील रहेगी। पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण में कमी आई है लेकिन इसकी अंतिम चेन को तोड़ने के लक्ष्य के साथ राज्य सरकार ने मंगलवार को नई अधिसूचना जारी की है।
इस अधिसूचना में दिन को तो हर तरह के कार्यक्रम की अनुमति है लेकिन रात को 12 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगी। राज्य में स्कूल कॉलेज चल रहे हैं। सरकारी और निजी संस्थान भी खुले हुए हैं तथा कार्यक्रमों की भी छूट है। नई अधिसूचना में साफ कर दिया गया है कि पहले से छूट जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में नियमित संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है और यह 50 के नीचे आ गई है।