नयी दिल्ली : राष्ट्रीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में सम्पन्न होगा। इसकी शुरुआत 19 अपैल से होगी। इसके लिए 2100 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। कैंपन के दौरान बच्चों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे प्रत्याशी व राजनीतिक दल। 4 जून को मतगणना होगी।
मुख्य बातें :
- प्रथम चरण : 19 अपैल
- द्वितीय चरण : 26 अपैल
- तृतीय चरण : 07 मई
- चतुर्थ चरण : 13 मई
- पंचम चरण : 20 मई
- षष्ठ चरण : 25 मई
- सप्तम चरण : 01 जून
■■ मतगणना : 04 जून, 2024 ■■