Kolkata : गोल्फग्रीन में महिला का कटा सिर बरामदगी के मामले में प्रेमी गिरफ्तार

कोलकाता : कोलकाता के गोल्फग्रीन इलाके में एक महिला की हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है। शुक्रवार सुबह कचरे के ढेर में एक महिला का कटा हुआ सिर मिलने के बाद पुलिस ने देर रात इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मृतका की पहचान दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के मुरागाछा कालीतला पारुल गांव निवासी खादिजा बीबी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हत्या विवाहेतर संबंधों के कारण की गई।

खादिजा बीबी घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थीं। उनका अतीकुर लश्कर नाम के एक राजमिस्त्री के साथ विवाहेतर संबंध था। पुलिस के अनुसार, इसी संबंध के कारण यह हत्या हुई। शुक्रवार रात पुलिस ने अतीकुर को हिरासत में लिया और उससे गहन पूछताछ की। अतीकुर का घर बसकडांगा पंचायत के पचग्राम इलाके में है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला को पहले सिर पर जोरदार चोट मारी गई और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को कई हिस्सों में काट दिया गया।

घटना के दिन सफाईकर्मियों ने कचरे के ढेर में प्लास्टिक में लिपटा हुआ एक अजीब वस्तु देखा। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह एक महिला का कटा हुआ सिर है। पुलिस ने सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। स्निफर डॉग एक आवासीय परिसर के पास जाकर रुक गया, लेकिन वहां कोई अन्य सुराग नहीं मिला।

पुलिस का मानना है कि यह हत्या प्रेम संबंध में हुए विवाद के कारण हुई। अपराध को छिपाने के लिए महिला के शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया। अब तक शरीर के अन्य हिस्से नहीं मिले हैं। पुलिस इलाके के कचरे के ढेर और जलाशयों की तलाशी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *