कोलकाता : घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों के बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने अजीबोगरीब दावा किया है। मोइत्रा का आरोप है कि केंद्र सरकार उनका आईफोन हैक करने की कोशिश कर रही है।
मोइत्रा ने दावा किया कि इसे लेकर एप्पल की ओर से मैसेज और ईमेल आया है। उन्होंने एप्पल की ओर से आए मैसेज और ईमेल के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एप्पल के मैसेज में लिखा है कि एप्पल आईडी के साथ आपका जो आईफोन कनेक्ट है उसको हैक करने की कोशिश हुई है। आप कौन हैं और क्या करती हैं, संभवतः यह जानने के बाद ही हैकर्स ने आपको टारगेट किया है।
यह भी लिखा है कि अगर ये हैकर्स आपके आईफोन में एक्सेस करने में सफल हो जाते हैं तो आपकी निजी जानकारी, बातचीत और यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन पर भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसलिए इस अलर्ट की उपेक्षा ना करें।
महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि केंद्र सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है। अपने पोस्ट को उन्होंने गृह मंत्रालय, अडानी और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया है।
उल्लेखनीय है कि महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने दर्शन हीरानंदानी समूह से महंगे उपहार और घूस लेकर अडानी के खिलाफ संसद में सवाल पूछे। इसे लेकर वे काफी मुश्किलों में घिरी हैं।